मेदिनीनगर: झारखंड विधानसभा की सदाचार समिति के सभापति सह गिरिडीह के जमुआ से विधायक केदार हाजरा की अध्यक्षता में अनुकंपा पर नियुक्ति और लंबित पेंशन की समीक्षा हुई।
परिसदन में गुरुवार को हुई बैठक में जिले के विभिन्न विभागों के लंबित मामलों की समीक्षा की गई। बैठक में सदाचार समिति के सभापति सह जमुआ विधायककेदार हाजरा ने सभी विभागों के प्राप्त प्रतिवेदन की समीक्षा बारी-बारी से किया।
समीक्षा के क्रम में सभापति लंबित मामलों के कारणों से भी अवगत हुए। उन्होंने कहा कि सरकारी सेवक की मृत्यु के फलस्वरूप उनके आश्रितों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
ऐसे में अनुकंपा के आधार पर मिलने वाली नौकरी से मृत सरकारी सेवकों के आश्रितों को काफी हद तक ऐसी समस्याओं से निजात दिलाया जा सकता है।
सभापति ने जिला स्तरीय अनुकंपा समिति के सदस्यों को आपस में बेहतर समन्वय स्थापित कर अनुकंपा से संबंधित सभी मामलों को गंभीर होकर निष्पादन करने की बात कही। इसी तरह उन्होंने अन्य विभागों की भी समीक्षा की।
इस मौके पर विधानसभा सदाचार समिति के सभापति के अलावा सभा सचिवालय के पांच पदाधिकारी एवं कर्मचारी सहित जिले के सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।