रांची: कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) के रिजल्ट ने विपक्ष की एकता को राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं एक्टिव (Active) किया है, बल्कि हर राज्य में कारगर अलायंस को मूर्त रूप देने की कवायद तेज हो गई है।
झारखंड में हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के नेतृत्व में चल रही महागठबंधन की सरकार 2024 लोकसभा चुनाव के लिए अपने सारे कील-काटे दुरुस्त करने शुरू कर दिए हैं।
BJP या BJP के अलायंस को धूल चटाया जाएगा
यह फार्मूला तय किया जा चुका है कि कैसे BJP या BJP के अलायंस को धूल चटाया जाएगा।
सारी रणनीति तैयार करने में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन (Shibu Soren) के अनुभव की मुख्य भूमिका होगी।
10 जून को शिबू सोरेन की अध्यक्षता में होगी समन्वय समिति की बैठक
बताया जा रहा है कि जनता की जरूरतों को पूरा करने के लिए झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की अध्यक्षता में उनकेे आवास पर 10 जून को 11 बजे राज्य समन्वय समिति की बैठक होगी।
इसमें भाग लेने के लिए सभी सदस्यों, विशेष आमंत्रित सदस्यों और आमंत्रित सदस्य को पत्र भेजा गया है।
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बताया कि पलायन को रोकने के लिए और क्या कुछ किया जा सकता है, इस पर फोकस किया जाएगा।
गुरुजी के मार्गदर्शन में जनआंकाक्षाओं को पूरा करना सरकार की प्राथमिकता है।
वैसे तमाम मसलों पर चर्चा होगी। 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए लड़ाई का मजबूत ढांचा तैयार किया जाएगा।