अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की जिंदगी के रंग जानकर चौंक जाएंगे आप, इन एक्ट्रेस का करियर…

News Aroma Media
3 Min Read
1

Dawood Ibrahim Affairs: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के नाम से हम सब वाकिफ हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं इस Don ने अपनी जवानी में कई अफेयर्स किए हैं।

दाऊद इब्राहिम सालों से पाकिस्तान के कराची में रह रहा है। उसने मुंबई में रहते हुए अपने काले धंधों को आगे बढ़ाया। वह बॉलीवुड फिल्मों और सितारों (Bollywood movies and Stars) की निजी जिंदगी में हस्तक्षेप करता रहा।

उसे कई फिल्मी सितारों के साथ देखा गया था। सालों तक कई Bollywood Actress के साथ उसके अफेयर की चर्चाएं छाई रहीं।

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की जिंदगी के रंग जानकर चौंक जाएंगे आप, इन एक्ट्रेस का करियर… - You will be shocked to know the colors of underworld don Dawood Ibrahim's life, the career of these actresses…

‘राम तेरी गंगा मैली’ से मशहूर हुई मंदाकिनी

फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ से मशहूर हुई मंदाकिनी (Mandakini) का नाम दाऊद इब्राहिम से जुड़ा था। कहते हैं कि वे डॉन की गर्लफ्रेंड थीं, जिसकी वजह से एक्ट्रेस की छवि आम दर्शकों के बीच खराब हुई। मंदाकिनी ने दाऊद संग अपने अफेयर को गलत बताया था, लेकिन इन अफवाहों ने उनके करियर पर बुरा असर डाला।

- Advertisement -
sikkim-ad

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की जिंदगी के रंग जानकर चौंक जाएंगे आप, इन एक्ट्रेस का करियर… - You will be shocked to know the colors of underworld don Dawood Ibrahim's life, the career of these actresses…

दाऊद के साथ मंदाकिनी की तस्वीर वायरल होने के बाद उनका करियर गिरता गया। साल 1996 में फिल्म ‘जोरदार’ (Movie ‘Zordaar’) की रिलीज के बाद एक्ट्रेस अचानक फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गईं। उन्होंने बौद्ध धर्म को अपनाने के बाद 1990 में एक Monk से शादी कर ली। वे अब योग सिखाती हैं और दलाई लामा की भक्त हैं।

‘वीराना’ फिल्म से मशहूर हुई एक्ट्रेस जैस्मीन धुन्ना

‘वीराना’ फिल्म (‘Veerana’ Movie) से मशहूर हुई एक्ट्रेस जैस्मीन धुन्ना (Jasmine Dhunna) ने कभी दाऊद इब्राहिम को डेट नहीं किया, लेकिन कहते हैं कि डॉन इस एक्ट्रेस की तरफ आकर्षित था।

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की जिंदगी के रंग जानकर चौंक जाएंगे आप, इन एक्ट्रेस का करियर… - You will be shocked to know the colors of underworld don Dawood Ibrahim's life, the career of these actresses…

जैस्मीन ने 1979 की फिल्म ‘सरकारी मेहमान’ (Official Guest) से डेब्यू किया था। वे 1988 में ‘वीराना’ की रिलीज के बाद रातोंरात स्टार बन गई थीं, लेकिन इस फिल्म के बाद वे फिल्म जगत से अचानक गायब हो गईं।

दाऊद और उनके आदमियों से जैस्मीन (Jasmine) परेशान हो गई थीं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने तंग आकर देश छोड़ दिया था। वे अब कहां और किस हाल में हैं, शायद कोई नहीं जानता।

पाकिस्तानी एक्ट्रेस अनीता अयूब

पाकिस्तानी एक्ट्रेस अनीता अयूब (Anita Ayub) का नाम भी दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के साथ जुड़ा था। लोग उन्हें दाऊद की गर्लफ्रेंड कहते थे।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बॉलीवुड फिल्म ‘प्यार का तराना’ फेम एक्ट्रेस Don की विश्वासपात्र रही हैं, हालांकि इन अफवाहों ने एक्ट्रेस की निजी जिदंगी पर बुरा असर डाला।

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की जिंदगी के रंग जानकर चौंक जाएंगे आप, इन एक्ट्रेस का करियर… - You will be shocked to know the colors of underworld don Dawood Ibrahim's life, the career of these actresses…

जब फिल्मकार जावेद सिद्दीकी ने अनीता अयूब को अपनी फिल्म में कास्ट करने से मना कर दिया था, तो उन्हें दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के आदमी ने गोली मार दी थी। पाकिस्तान की फैशन मैग्जीन ‘फैशन सेंट्रल‘ (Fashion Central) की रिपोर्ट के अनुसार, अनीता 1993 के मुंबई बम ब्लास्ट में भी शामिल थीं।

Share This Article