चतरा में चार पहिया मालवाहक वाहन में अज्ञात लोगों ने लगाई आग, FIR दर्ज

News Update
1 Min Read

चतरा: थाना क्षेत्र के कौलेश्वरी मंदिर (Kauleshwari Temple) के समीप कोषमागढ़ा पाही पर सुभाष दांगी का पुत्र पवन कुमार वर्मा के 4 पहिया मालवाहक वाहन (Freight Vehicle) में अज्ञात लोगों ने आग (Fire) लगा दी।

जिससे वाहन पूरी तरह पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। अगलगी (Fire) की घटना गुरुवार के देर रात की बताई जा रही है।

पहले भी हो चुकी है पवन के साथ आग लगी की घटना

भुक्तभोगी पवन कुमार वर्मा (Pawan Kumar Verma) ने शुक्रवार को अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज (FIR) करने को लेकर आवेदन दी है।

आवेदन में कहा गया है कि पियागो माल वाहक (Piago Cargo Carrier) चार पहिया वाहन कोषमागढा पाही पर घर समीप खड़ा था। जिसमें अज्ञात लोगों ने आग लगा दी।

जिससे वाहन पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। मिली जानकारी के अनुसार पवन कुमार वर्मा के साथ अगलगी की घटना पहले भी हो चुकी है लेकिन इसका खुलासा नहीं हो पाया जो कि चिंता का विषय है।

- Advertisement -
sikkim-ad
TAGGED:
Share This Article