झारखंड

बोकारो में गरीब बच्चों के लिए किताब-कॉपी से लेकर अच्छे ट्यूटर तक की व्यवस्था करेंगे वर्दीधारी, पुलिस कप्तान ने अपनी पूरी टीम को दिया होमवर्क

बोकारो: पैसे के अभाव में पढ़ाई नहीं कर पाने वाले गरीब बच्चों के लिए अच्छी खबर है। कुछ दिनों बाद पुलिस इन बच्चों की पढ़ाई में आने वाली छोटी-बड़ी बाधा को दूर करने जा रही है।

किताब-कॉपी से लेकर अच्छे ट्यूटर तक की व्यवस्था अब ऐसे बच्चों के लिए वर्दीधारी करेंगे।

मंगलवार की शाम हुई मासिक क्राइम मीटिंग में जिले के कप्तान चंदन कुमार झा ने अपनी पूरी टीम का होमवर्क में जुट जाने का आदेश दिया।

कहा कि ऐसे बच्चे शिक्षित होकर समाज की मुख्य धारा से जुड़े रहें। इसके लिए हमें सतत प्रयास करना होगा।

अपराध की ओर ऐसे बच्चे न बढ़े इसके लिए इनका शिक्षित होना बेहद जरूरी है।

शिक्षित होने में गरीबी को किसी भी हाल में पुलिस बाधा नहीं बनने देगी।

बताया कि पुलिस मुख्यालय इस कार्य के लिए एसपीसी फंड आवंटित करने वाला है।

आइजी प्रोजिवन की ओर से यह प्रस्ताव जिले में भेजा गया है।

थानेदार अपने-अपने इलाके में ऐसे बच्चों को चिन्हित करें जो आर्थिक तौर पर कमजोर हैं और रुपयों की कमी की वजह से अपनी पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं।

संभव हो तो खुद थानेदार भी ऐसे बच्चों को एक जगह एकत्रित कर कुछ समय के लिए ट्यूशन दें।

नक्सलियों के खिलाफ हो कठोर कार्रवाई

एसपी ने सभी थानेदारों से स्पष्ट कह दिया कि किसी भी सूरत में जिले के किसी कोने में अवैध लोहा व कोयला का कारोबार नहीं चलेगा।

ऐसे कारोबारियों के खिलाफ नियमित सूचनाएं जुटाकर छापेमारी की जाएं।

संलिप्त धंधेबाजों के खिलाफ विधि सम्मत कठोर कार्रवाई हो।

जनता से हो मधुर संबंध

एसपी ने सभी थानेदारों से कहा कि जनता से मधुर संबंध वह लोग बनाए रखें।

इलाके के चप्पे-चप्पे पर खुद थानेदार नजर बनाए रखें।

अपराध नियंत्रण में भी यह बेहद सहायक होगा।

महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध को लेकर भी थानेदार संजीदगी बरतें।

पहले ऐसा प्रयास हो कि ऐसे अपराध हो हीं नहीं। अगर हो भी गए तो तुरंत इसपर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।

दो पाली में हुई क्राइम मीटिंग में एसपी ने नक्सल प्रभावित इलाकों के थानेदारों से कहा कि वह सटिक सूचनाएं जुटाकर लगातार अभियान चलाते रहें।

नक्सलियों के खिलाफ लंबित मामलों के अनुसंधान में भी तेजी लाई जाए।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker