मार्केट में अब आपके लिए जल्द सस्ते में उपलब्ध होंगे यूनिलीवर के ये प्रोडक्ट्स…

यूनिलीवर के CFO ने हालांकि इस बात को साफ किया है कि दामों में ये कटौती केवल कुछ ही कैटेगरी के लिए लागू होगी। इनके अलावा अन्य सेगमेंट्स में दाम नीचे आने की गुंजाइश नहीं बन रही है

News Aroma Media
3 Min Read

Unilever Cheap Products : भारत में हिंदुस्तान यूनिलीवर की पेरेंट फर्म यूनिलीवर (Parent Firm Unilever) की आने वाले समय में कई कैटेगरी के उत्पादों के दाम सस्ते करने की उम्मीद है और कंपनी ने इसका एलान भी किया है।

मार्केट में अब आपके लिए जल्द सस्ते में उपलब्ध होंगे यूनिलीवर के ये प्रोडक्ट्स…-Now these Unilever products will soon be available to you at cheap rates in the market…

ग्लोबल रिकवरी के लिए दाम घटाने का विचार

यूनिलीवर के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर ग्रीम पिटकेथली (Chief Financial Officer Graeme Pitkethley) ने कहा है कि आने वाले कुछ समय में ग्लोबल रिकवरी के चलते भारत में कुछ कैटेगरी के प्रोडक्ट्स के दाम घटाने के बारे में विचार किया जा रहा है।

यूनिलीवर के CFO ने हालांकि इस बात को साफ किया है कि दामों में ये कटौती केवल कुछ ही कैटेगरी के लिए लागू होगी। इनके अलावा अन्य सेगमेंट्स में दाम नीचे आने की गुंजाइश नहीं बन रही है।

मार्केट में अब आपके लिए जल्द सस्ते में उपलब्ध होंगे यूनिलीवर के ये प्रोडक्ट्स…-Now these Unilever products will soon be available to you at cheap rates in the market…

- Advertisement -
sikkim-ad

इन कैटेगरी के प्रोडक्ट्स होंगे सस्ते

इकोनॉमिक टाइम्स, रॉयटर्स और बिजनेस स्टैंडर्ड (Economic Times, Reuters and Business Standard) की खबरों के मुताबिक यूनिलीवर को फैब्रिक क्लीनिंग और स्किन क्लीनिंग के प्रोडक्ट्स में दाम कम करने की योजना पर काम करना है।

इसके पीछे दो कारण हैं- एक तो ग्लोबल कमोडिटी की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है जिसका फायदा ग्राहकों तक पहुंचाना है। दूसरा स्थानीय या लोकल ब्रांड्स से मुकाबले का सामना करना जरूरी हो गया है क्योंकि ये बाजार में फिर से एंट्री कर रहे हैं और मार्केट शेयर (Market Share) बढ़ा रहे हैं।

मार्केट में अब आपके लिए जल्द सस्ते में उपलब्ध होंगे यूनिलीवर के ये प्रोडक्ट्स…-Now these Unilever products will soon be available to you at cheap rates in the market…

स्वदेशी ब्रांड्स का बढ़ रहा जलवा

सोप, डिटर्जेंट, हेयर ऑयल, चायपत्ती और बिस्किट्स के मार्केट में खास तौर पर स्वदेशी ब्रांड्स का जलवा बढ़ रहा है और ये अग्रणी कंज्यूमर प्रोडक्ट्स कंपनी के मार्केट शेयर (Market Share) पर असर डाल रहे हैं।

पिछली दो तिमाहियों से कंज्यूमर कंपनियां (Consumer Companies) खास तौर पर साबुन, डिटरजेंट और चायपत्ती के दामों में कटौती कर रही हैं क्योंकि कमोडिटी के दामों में गिरावट देखी जा रही है और लोकल ब्रांड्स इसका फायदा ग्राहकों को दे रहे हैं।

मार्केट में अब आपके लिए जल्द सस्ते में उपलब्ध होंगे यूनिलीवर के ये प्रोडक्ट्स…-Now these Unilever products will soon be available to you at cheap rates in the market…

 

इसलिए हुआ स्ट्रेटेजी में बदलाव

Unilever की तीसरी तिमाही की अर्निंग्स कॉल के दौरान CFO ग्रीम पिटकेथली ने कहा कि कंपनी के वॉल्यूम की पोजीशन और प्रतिस्पर्धा (Volume position and competition) का मुकाबला करने के लिए ये केवल अपनी कीमतों को कुछ एडजस्ट करने पर विचार कर रही है जिससे मुनाफे बरकरार रह सके।

पिछले एफ्ते एचयूएल (HUL) ने जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे घोषित किए जिसमें कुल 2,656 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। साल दर साल तिमाही पर 0.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है क्योंकि पिछले साल की समान तिमाही में 2665 करोड़ रुपये का मुनाफा कंपनी ने दर्ज किया था।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply