नई दिल्ली: सोमवार को पेश किए गए केंद्रीय बजट में इस वर्ष दिल्ली पुलिस को कुल 8644.12 करोड़ रुपये दिए जाने का प्रवाधान किया गया है।
इसमें ज्यादातर रुपये कार्यालय भवन, पुलिस क्वाटर सहित यातायात सिग्नल और उससे जुड़े उपकरणों पर खर्च किए जाएंगे। गत वर्ष के मुकाबले इस वर्ष दिल्ली पुलिस को करीब 25 करोड़ रुपये ज्यादा प्राप्त हुए हैं।
गत वर्ष के मुकाबले इस बार निर्भया फंड में एक करोड़ नौ लाख रुपये की कमी की गई है।
गत वर्ष दिल्ली पुलिस को केंद्रीय बजट में 8,619 करोड़ रुपये दिए गए थे।
संसाधन बढ़ोतरी और निर्भया फंड में इस बार कटौती की गई है। वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए दिल्ली पुलिस को मिले कुल 8644.12 करोड़ रुपये में से 8100.20 करोड़ रुपये का उपयोग निर्माण व विस्तार के कार्यों पर किया जाएगा।
संसाधनों में बढ़ोतरी के मद में इस वर्ष 237.92 करोड़ रुपये का बजट मिला है। यह रुपये संचार के साधन के उन्नयन, तकनीकी के आधुनिकीकरण, यातायात सिग्नल लगाने सहित पुलिस वाहन खरीदने व प्रशिक्षण इत्यादि पर खर्च किए जाएंगे। गत वर्ष इसके लिए 365 करोड़ 62 लाख रुपये मिले थे।
306 करोड़ रुपये का उपयोग पुलिस मुख्यालय भवन के विकास, अन्य पुलिस कार्यालय और पुलिस आवसीय परिसर के निर्माण में किया जाएगा।
महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए विशेष निर्भया फंड में इस बार थोड़ी कटौती की गई है।
इस मद में पुलिस को इस बार 10.14 करोड़ रुपये का बजट मिला है जबकि गत वर्ष निर्भया फंड में 11 करोड़ 23 लाख रुपये के बजट का प्रावधान किया गया था।
इस प्रकार से गत वर्ष के मुकाबले इस फंड में एक करोड़ नौ लाख रुपये की कमी की गई है।
दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जन संपर्क अधिकारी एसीपी अनिल मित्तल ने बताया कि निर्भया फंड का प्रयोग महिला सुरक्षा से जुड़े आधारभूत सुविधाओं को बढ़ाने में किया जाएगा।
इस बजट को महिला सुरक्षा के लिए तकनीक व उपकरण सहित स्कूलों व कॉलेजों में आत्मरक्षा शिविर के आयोजनों पर खर्च किया जाएगा। इससे जागरुकता आएगी और प्रशिक्षण पाकर महिलाओं में आत्मविश्वास का इजाफा होगा।