Union Budget 2025 LIVE : 36 दवाएं ड्यूटी फ्री, LED-LCD TV के दाम घटेंगे, जानें और क्या-क्या होगा सस्ता?

Newswrap
2 Min Read

Union Budget 2025 : वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman देश का आम Budget पेश कर रही है। इसमें कुछ बड़े ऐलान की उम्मीद की जा रही है। आम लोगों को इस Budget का ब्रेसब्री से इंतजार था। इस बार ऐसा लग रहा है कि सरकार महंगाई और Tax के मोर्चे पर लोगों को कई बड़ी राहते देने का ऐलान कर सकती है।

जीवन रक्षक दवाएं सस्ती होंगी। कैंसर की दवाएं सस्ती होंगी। LED-LCD TV के दाम घटेंगे। इन पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी घटाई गई। लिथियम आयन बैट्री सस्ती होगी। EV और मोबाइल की Battery सस्ती होगी।

स्टार्टअप्स के लिए फंड का ऐलान, SC और ST उद्यमियों के लिए 2 करोड़ रुपये का LOAN

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार के 10,000 करोड़ रुपये के योगदान से Startup के लिए फंड की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार पहली बार पांच लाख महिलाओं, SC और ST उद्यमियों के लिए 2 करोड़ रुपये का LOAN देगी।

सरकारी स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब

जिज्ञासा, नवाचार और युवा मस्तिष्कों में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के लिए आगामी पांच सालों में सरकारी स्कूलों में 50,000 अटल टिंकरिंग Lab की स्थापना की जाएगी।

बिहार के लिए कई बड़े ऐलान

बजट में वित्त मंत्री ने Bihar के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं। वित्त मंत्री ने कहा- राज्य की भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए बिहार में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों की सुविधा प्रदान की जाएगी। ये Patna Airport की क्षमता के विस्तार के अतिरिक्त होंगे। मिथिलांचल में पश्चिमी लागत नहर परियोजना भी इसमें शामिल है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article