नए भारत की नींव रखेगा केंद्रीय बजट: नितिन गडकरी

Central Desk
3 Min Read

नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आम बजट की सराहना करते हुए कहा कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने जो बजट पेश किया है वो नए भारत की नींव रखेगा और 130 करोड़ भारतवासियों की ज़िंदगी बेहतर करेगा।

उन्होंने वित्त मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि इस साल 11,000 किलोमीटर सड़क निर्माण पूरा करने का लक्ष्य और 8,500 किलोमीटर के नए सड़क परियोजनाओं को मंज़ूरी दी गई है।

इसके साथ तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल और अमस में नए सड़क परियोजनाओं को मंज़ूरी मिली है।

देश में नए इकॉनोमिक कॉरिडोर से भी सड़क परियोजनाओं को मज़बूती मिलेगी और नए अवसर पैदा हो सकेंगे।

सोमवार को लोकसभा में बजट पेश होने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए गडकरी ने कहा कि देश के इतिहास में पहला बजट आया है, जिसमें कई क्षेत्रों को लाभ होगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने कहा कि इस बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर पर काफी ध्यान दिया गया है। स्टील और सीमेंट के क्षेत्र में बढ़ावा मिलेगा, निर्माण क्षेत्र में भी इससे वृद्धि होगी।

उन्होंने कहा कि इस बजट में सड़कों की आधारभूत संरचना को बढ़ाने और मजबूत करने के लिए भी प्रोजेक्ट बढ़ाये गए हैं। सड़क निर्माण क्षेत्र में बहुत विकास हुआ है, इस साल भारत माला के तहत भी काम हुआ।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बजट के पैसे से सहयोग मिलेगा और वित्तीय मॉडल से भी पैसा आएगा। इसके साथ ही 8500 किलोमीटर हाई-वे बनना है।

अलग-अलग राज्य सरकारों के साथ भी कई प्रोजेक्ट हैं, जैसे केरल, पश्चिम बंगाल और असम। उन्होंने कहा कि बजट से भूमि अधिग्रहण में मदद मिलेगी।

गडकरी ने कहा कि बजट में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने पुराने तथा प्रदूषण फैला रहे वाहनों को हटाने के लिए बहुप्रतीक्षित स्वैच्छिक वाहन कबाड़ नीति की सोमवार को घोषणा की है।

उन्होंने कहा कि वाहन स्क्रैपिंग पॉलिसी भी बहुत जरूरी है। 5 साल में इंडिया मैनुफैक्चरिंग हब बनेगा। एमएसएमई और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में बाहर से जो प्रोडक्ट आते हैं, उन पर आयात शुल्क बढ़ाया गया है जिसके बाद अब यह 6 लाख करोड़ की इंडस्ट्री हो जाएगी।

उन्होंने वाहन स्क्रैपिंग पॉलिसी की सराहना करते हुए कहा कि यह दूध में शक्कर जैसा होगा। इलेक्ट्रिक, बायो फ्यूल और लिथियम एनर्जी समेत कई तरह के एनर्जी के इस्तेमाल पर जोर दिया जा रहा है।

Share This Article