नई दिल्ली: केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक 22 दिसम्बर को वर्चुअल माध्यम से शिक्षकों से संवाद करेंगे।
इससे पहले यह कार्यक्रम आज (17 दिसम्बर) शाम को होना था।
केंद्रीय मंत्री पोखरियाल ने गुरुवार को ट्वीट कर शिक्षकों से इस संवाद के लिए अपने प्रश्न और सुझाव साझा करने की अपील करते हुए कहा कि वह 22 दिसम्बर को शाम 4 बजे ट्विटर, फेसबुक और अन्य डिजिटल माध्यम से शिक्षकों के साथ एक बातचीत करेंगे।
कृपया #EducationMinisterGoesLive हैस टैग का इस्तेमाल करते हुए अपने प्रश्नों और सुझावों को मेरे साथ साझा करें।