Ministry of Finance: वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने शुक्रवार को कहा कि घरेलू लेनदेन बढ़ने से फरवरी में माल एवं सेवा कर (GST) का संग्रह 12.5 प्रतिशत बढ़कर 1.68 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया।
इसके साथ ही चालू वित्त वर्ष के पहले 11 महीनों में कुल सकल GST संग्रह 18.40 लाख करोड़ रुपये हो चुका है। यह पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के कर संग्रह से 11.7 प्रतिशत अधिक है।
चालू वित्त वर्ष (Financial Year) में औसत मासिक सकल संग्रह 1.67 लाख करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष के 1.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक है।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘फरवरी, 2024 में एकत्रित सकल GST राजस्व 1,68,337 करोड़ रुपये है, जो 2023 के समान महीने की तुलना में 12.5 प्रतिशत अधिक है।’
कर संग्रह में इस मजबूत वृद्धि के पीछे घरेलू लेनदेन से शुल्क में 13.9 प्रतिशत की वृद्धि और वस्तुओं के आयात से GST में 8.5 प्रतिशत की वृद्धि की अहम भूमिका रही।