नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर( National Voluntary Blood Donation Day) शनिवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री (Union Health Minister) Dr. मनसुख मांडविया ने लोगों से नियमित रूप से रक्तदान करने का संकल्प लेने की अपील की।
रक्तदान के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए
उन्होंने कहा कि हमें दूसरों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि देश भर में रक्तदान अमृत महोत्सव (Blood Donation Amrit Festival )मनाया जा रहा है जिसके तहत देश के कोने कोने से लोग मानवता के लिए रक्तदान (Blood Donation) करने में अपना योगदान दे रहे हैं।
रक्तदान करने वाले लोगों में आत्मसम्मान भावना
राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस (National Voluntary Blood Donation Day) लोगों में रक्तदान (Blood Donation )करने, इससे जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने, रक्तदान करने वाले लोगों में आत्मसम्मान भावना को जगाने व उनका आभार प्रकट करने महत्वपूर्ण दिवस है।
एक व्यक्ति के रक्तदान से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है।
इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस नेक काम में भागीदार बनना चाहिए।