Ayushman Card : आपका आयुष्माान कार्ड (Ayushmaan Card) अब तक नहीं बन पाया है तो यह खबर आप जरूर पढ़ें।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने आयुष्माान कार्ड पर बड़ा Update दिया है।
उन्होंंने बताया है कि अंतिम छोर पर बैठे लोगों सहित हर एक वांछित लाभार्थी तक बेहतर तरीके से स्वास्थ्य योजनाओं (Health Plans) की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।
17 सितंबर को होगी इसकी शुरुआत
इसी के तहत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) के हाथों 13 सितंबर को एक अभियान शुरू किया जाएगा। इसका नाम ‘आयुष्मा्न भव’ है।
लेकिन, इसे 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शुरू होने वाले ‘सेवा पखवाड़े’ (‘Service Fortnight’) के दौरान पेश किया जाएगा।
मांडविया के अनुसार, पखवाड़े के दौरान स्वास्थ सेवाओं (Health services) तक पहुंच और जागरूकता को बढ़ाने के लिए ‘सेवा पखवाड़ा’ के दौरान कई कार्यक्रम की योजना बनाई गई है।
समापन कब है
इनका समापन दो अक्टूबर को होगा। मंत्री ने कहा कि अंत्योदय दृष्टिकोण के अनुरूप हर गांव में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सभी के लिए स्वास्थ्य के लक्ष्य को हासिल करने के लिहाज से बहुत अहम है।
इस साल कई राज्योंा में विधानसभा चुनाव और अगले साल लोकसभा चुनाव (Assembly elections and Lok Sabha elections) के मद्देनजर यह अभियान अहम साबित हो सकता है। सरकार की आयुष्मावन भारत स्की म के तहत मिलने वाली सेवाओं का लोगों को प्रत्यकक्ष लाभ मिला है।
‘आयुष्मान भव’ अभियान के तहत कई कार्यक्रम हैं शामिल
‘आयुष्मान भव’ अभियान (‘Ayushman Bhava’ ampaign) के तहत कई कार्यक्रम शामिल हैं। इसके तहत आयुष्मान आपके द्वार3, आयुष्मान मेला और आयुष्मान सभा इत्या्दि आते हैं।
आयुष्मान आपके द्वार3 का मकसद बाकी पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित करना है।
आयुष्माकन मेले का होगा आयोजन
आयुष्मान मेले के तहत AB-HWC और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) के स्तर पर साप्ताहिक स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जाएगा।
आयुष्मान सभा (Ayushman Sabha) के तहत गांव और वार्ड स्तर पर विभिन्न स्वास्थ्य देखभाल योजनाओं और सेवाओं के बारे में सभा आयोजित की जाएगी।
आयुष्मान मेला आयुष्मान भव कार्यक्रम का तीसरा स्तंभ है। इन्हें आयुष्मान भारत स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों (AB-HWC) के स्तर पर आयोजित किया जाएगा। इसके तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वाीस्य शिविर लगेंगे।
60 हजार को मिलेंगे आयुष्मान कार्ड
मांडविया (Mandaviya) ने कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान शिविर लगाए जाएंगे। 60,000 लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड दिए जाएंगे।
पूरे देश में इच्छुक नागरिकों की प्रतिबद्धताओं को पंजीकृत करने के लिए ‘सेवा पखवाड़ा’ (‘Service Fortnight’) के दौरान एक ऑनलाइन अंग दान प्रतिबद्धता (Online Organ Donation Commitment) पंजीकरण शुरू किया जाएगा।
गांवों परहोगा खास फोकस
इस कार्यक्रम के तहत प्रत्येक गांव में आयुष्मान सभाएं (Ayushman Sabhas) आयोजित की जाएंगी। यहां PMJAY कार्ड वितरित किए जाएंगे। क्षेत्र में PMJAY पैनल वाले अस्पतालों के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी।
योजना के तहत उपचार के सभी पैकेजों का लाभ उठाया जा सकता है। आयुष्मान ग्राम की परिकल्पना पीएमजेएवाई (Vision PMJAY) कार्ड वितरण, ABHA Id जेनरेशन, वैक्सी नेशन कवरेज, NCD स्क्रीनिंग सहित अन्य का 100 प्रतिशत कवरेज हासिल करने के लिए की गई है।