Amit Shah in Ranchi : शनिवार को यानी आज ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) झारखंड (Jharkhand) की राजधानी Ranchi पहुंच रहे हैं।
रांची संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ (Sanjay Seth) के पक्ष में वह चुटिया (Chutiya) में रोड शो (Road Show) करेंगे।
जानकारी के अनुसार, अमित शाह 5:30 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Birsa Munda Airport) पहुंचेंगे।
इसके बाद चुटिया में इंदिरा गांधी चौक से सरस्वती शिशु मंदिर तक एक घंटे रोड शो करेंगे।
पार्टी और प्रशासन की ओर से इस संबंध में तैयारी पूरी कर ली गई है।
आज ही 7 बजे गृह मंत्री दिल्ली के के लिए रवाना हो जाएंगे। 18 मई को बोकारो में होनेवाली उनकी जनसभा को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।
गृह मंत्री एयरपोर्ट से हिनू होते हुए हरमू बाइपास रोड से अरगोड़ा चौक, कडरू होते हुए रेडिशन ब्लू होटल (Radisson Blu Hotel) के बाद बहुबाजार होते हुए चुटिया के इंदिरा गांधी चौक पहुंचेंगे।
वहां से 5:45 बजे उनका रोड शो शुरू होगा। Road Show एक घंटा चलेगा और 6:45 बजे सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के पास जाकर समाप्त होगा।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिकारियों ने पूरे इलाके का निरीक्षण कर सुरक्षा प्लान तैयार किया है। कार्यक्रम में सुरक्षा के लिए 10 डीएसपी, 30 इंस्पेक्टर, 400 सब इंस्पेक्टर और एएसआइ के अलावा 1000 जवानों की अतिरिक्त तैनाती की गयी है।
सीनियर पुलिस अधिकारी खुद सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग करेंगे।