रांची: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) गुरुवार को रांची पहुंचे। रांची पहुंचते ही उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की।
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देर किया।
इसके बाद केंद्रीय मंत्री प्रोजेक्ट भवन (Project Building) में पदाधिकारियों के साथ राज्य में संचालित जल जीवन मिशन (हर घर नल-जल योजना) एवं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की कार्य प्रगति की समीक्षा की।
बैठक में कई पदाधिकारी थे मौजूद
बैठक में केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय की संयुक्त सचिव मिनी महाजन, विभागीय मंत्री मिथिलेश ठाकुर, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव डॉ मनीष रंजन (Dr Manish Ranjan) समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।