नई दिल्ली : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने शुक्रवार को मणिपुर मुद्दे (Manipur Issue) पर विपक्ष पर ताजा हमला बोलते हुए उस पर चर्चा से भागने का आरोप गाया।
ठाकुर ने यहां संवाददाताओं से कहा, “मणिपुर पर चर्चा (संसद सत्र के पहले दिन) होनी चाहिए थी। लेकिन, विपक्ष इससे भाग रहा है।”
“विपक्ष ने अब तक जो किया है वह केवल देश को ‘गुमराह’ करने के लिए किया है। विपक्षी नेताओं को देश को गुमराह नहीं करना चाहिए। उन्हें अपना अहंकार छोड़कर सदन में चर्चा में भाग लेना चाहिए।”
मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष घेरे में
विपक्ष पूर्वोत्तर राज्य में हिंसा पर PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से संसद में बयान की मांग कर रहा है। लेकिन सत्तारूढ़ BJP विपक्ष पर इस मुद्दे का राजनीतिकरण करने का आरोप लगा रही है।
शुक्रवार सुबह AAP सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) और राजद सांसद मनोज कुमार झा (Manoj Kumar Jha) ने मणिपुर की स्थिति पर राज्यसभा में सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस (Suspension of Business Notice) दिया।