नई दिल्ली: पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के नतीजे सामने आने के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर पलटवार करते हुए कहा कि कल के नतीजे बताते हैं कि Congress का सूपड़ा साफ हो गया है।
आगे उन्होंने कहा कि नतीजे क्या आयेंगे, उन्हें पता था। Anurag Thakur ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि पेगासस (Pegasus) उनके मोबाइल में नहीं उनके दिलो-दिमाग में बैठा हुआ है।
इटली के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की की तारीफ
अनुराग ठाकुर ने कहा कि PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में दुनियाभर में भारत का मान-सम्मान बढ़ा है।
उन्होंने Rahul Gandhi को निशाने पर लेते हुए कहा कि Italy की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी (Georgia Meloni) ने क्या कहा कि PM मोदी को दुनियाभर में लोग प्यार करते हैं। शायद आपने सुना होगा।
जमा नहीं कराने की क्या थी मजबूरी?
केंद्रीय मंत्री पेगासस मामले (Union Minister Pegasus Affairs) पर कहा कि ऐसी क्या मजबूरी थी, जो उन्होंने अपना Phone जमा नहीं कराया।
उन्होंने कहा कि ये अपने विदेशी दोस्तों के जरिये बार-बार देश को बदनाम करने की कोशिश करते हैं।
देश के लोग प्यार करते हैं मोदी जी से
पूर्वोत्तर में हुए हालिया विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) का जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि देश के लोगों ने जो प्यार मोदी जी को दिया है… मोदी जी को पूर्ण बहुमत दिया है… दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था भारत की है… रिकॉर्ड FDI भारत (FDI India) में आ रही है।
देश के संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम कर रहे हैं राहुल गांधी
उन्होंने कहा कि Rahul Gandhi मीडिया को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। यही नहीं देश की संवैधानिक संस्थाओं (Constitutional Bodies) को बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं।
अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि राहुल गांधी को बार-बार झूठ बोलने और देश का अपमान करने की आदत है।
उन्होंने कहा कि भारत (India) को बदनाम करने के लिए विदेशी धरती, विदेशी दोस्तों और विदेशी एजेंसियों (Foreign Agencies) का इस्तेमाल करना उनकी आदत बन चुकी है। ये चीजें Congress के एजेंडा पर सवाल खड़े करने वाली हैं।