पटना: बिहार में बक्सर (Baksar) से भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे (Ashwini Choubey) गुरुवार को जब किसानों के बीच पहुंचे तब जमकर विरोध होने लगा।
गुस्साए लोगों ने उनकी गाड़ी पर ईंट पत्थरों से हमला कर दिया। उन्हें भारी विरोध (Strong Opposition) का सामना करना पड़ गया। लोगों के आक्रोश को देखते हुए सांसद को वहां से जान बचाकर भागना पड़ गया।
पिछले 85 दिनों से मुआवजे को लेकर किसानों (Farmer) की तरफ से जो आंदोलन चलाया जा रहा था।
उनकी गाड़ियों पर ईंट और पत्थर फेंके गए
उसकी सुध अश्विनी चौबे ने भले ही ना ली हो लेकिन दो दिन पहले जब पुलिस ने किसानों के घर में घुसकर रात के वक्त बर्बरता से पिटाई की और फिर किसानों का गुस्सा भड़का पुलिस की गाड़ियां जलाई गईं और उसके बाद जो बवाल मचा अश्विनी चौबे यह सब कुछ देख कर चौसा पहुंचे थे, जहां उन्हें लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ गया।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के खिलाफ स्थानीय लोगों का गुस्सा देखने को मिला है। नाराज लोगों ने अश्विनी चौबे के काफिले (Convoy) के सामने विरोध करना शुरू कर दिया।
ईंट और पत्थर उनकी गाड़ियों पर फेंके गए। किसी तरह सुरक्षाकर्मियों (Security Personnel) ने हालात पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन गुस्सा इतना ज्यादा था कि विरोध का सामना करते हुए अश्विनी चौबे वहां से भाग खड़े हुए।