Chirag Paswan In Jharkhand : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) झारखंड विधानसभा की तैयारी को लेकर रांची पहुंच चुके हैं।
रांची पहुंचते ही बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर बीरेन्द्र प्रधान ने चिराग पासवान का स्वागत किया। बताते चलें आज केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान लातेहार के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर भवन (Pandit Deendayal Upadhyay Nagar Bhawan) में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे और पार्टी का चुनावी शंखनाद करेंगे।
काम के तलाश में लोग यहां से पलायन कर रहे हैं: राजेंद्र पासवान
बता दें कि पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेंद्र पासवान (Rajendra Paswan) ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस बताया कि लातेहार जिला में भी बेरोजगारी चिंताजनक स्तर पर पहुंच चुकी है।
काम के तलाश में लोग यहां से पलायन कर रहे हैं। इसके समाधान के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है। लोक जनशक्ति पार्टी इस दिशा में काम कर रही है।
उन्होंने नेता व कार्यकर्ताओं से आगामी 23 सितंबर को नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर इसे सफल बनाने की अपील पार्टी की है।