Union Minister Gajendra Singh Shekhawat: अब लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो रहा है। राजस्थान से जोधपुर लोकसभा सीट सियासी सुर्खियों में हैं।
BJP उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने फिर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर बयानबाजी शुरू कर दी है।
उन्होंने संजीवनी घोटाले (Sanjeevani Scam) का नाम लेकर पूर्व CM गहलोत को फिर से जमकर निशाने पर लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि गहलोत ने मुझे फंसाने के लिए वकीलों को 40 करोड़ रुपए दिए।
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि आज तक कोई भी मेरे को लांछन नहीं लगा सका, ना लगा सकेगा। यह झूठ खड़ा करने वाले खुद झूठ की अग्नि में जलकर खाक हो जाने वाले हैं।
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने दुर्भावना से उनके खिलाफ आरोप लगाए और मुझे फंसाने के लिए 40 करोड़ रुपए सरकारी अधिवक्ताओं को दिए। वहीं अब उनके खिलाफ जो मानहानि का मामला चल रहा है। उसमें दो करोड़ रुपए सरकार के खर्च किए जा चुके हैं। यह पैसा जनता का पैसा है।
उन्होंने कहा कि जो भी आरोप लगाए गए हैं। वह तमाम आरोप झूठे हैं और आने वाले समय में जब कोर्ट का फैसला आएगा। तब पता चल जाएगा।
संजीवनी को Operative Society मामले में केंद्रीय मंत्री शेखावत से पूछा गया तब उन्होंने कहा कि इसी सर्किट हाउस के बाहर पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत (Gehlot) ने उनके मुँह पर कालिख पोतने का प्रयास किया था।
जिसमें मानहानि का केस चल रहा है और आज भी वह अदालत में हाथ जोड़कर अपराधी की तरह खड़े थे। मैं उस दिन भी कह रहा था और आज भी कहता हूं कोई भी अग्नि परीक्षा देकर निकलने को तैयार हूं।