केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने की एनटीपीसी -एनएचएआई के अधिकारियों के साथ की बैठक

News Aroma Media
2 Min Read

बेगूसराय: राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम लिमिटेड (एनटीपीसी) एवं राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के बेगूसराय में चल रहे प्रोजेक्ट में आ रही बाधाओं को समाप्त करने का प्रयास तेज हो गया है।

बेगूसराय समेत पूरे बिहार के विकास में मील का पत्थर साबित होने वाले इस दोनों प्रोजेक्ट में आ रही बाधाओं के समाप्त होने से एक ओर जहां बिहार में बिजली की आत्मनिर्भरता बढ़ेगी।

वहीं, दूसरी ओर पूर्वोत्तर भारत का देश के विभिन्न हिस्सों से संपर्क भी आसान होगा।

इसके लिए शनिवार को बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह ने एनटीपीसी अधिकारियों के साथ चर्चा किया।

इस दौरान गिरिराज सिंह ने एनटीपीसी एवं एनएचएआई के अधिकारियों के साथ बैठक कर चल रहे प्रोजेक्ट के संबंध में विस्तृत जानकारी ली।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने काम में आ रही कठिनाइयों एवं उसके समाधान के लिए अन्य सम्बंधित अधिकारियों से भी बात की।

उल्लेखनीय है कि बेगूसराय के बरौनी में स्थित एनटीपीसी के विस्तारीकरण के दौरान एश यार्ड के निर्माण में बाधा हो गई है। स्थानीय किसान उपजाऊ जमीन लेने का आरोप लगाते हुए उसका विरोध कर रहे हैं।

वहीं, एनएच-31 को फोरलेन बनाने के चल रहे काम में भी कई जगह बाधा आ गई है।

इसी को लेकर शनिवार को गिरिराज सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक कर समस्या समाधान का प्रयास तेज कर दिया है।

Share This Article