नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Union Minister Mukhtar Abbas Naqvi) ने इस्तीफा दिया है। PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi ) से मिलकर उन्होंने अपना त्यागपत्र सौंपा हैं।
इधर मुख्तार अब्बास नकवी ने आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की थी।
चर्चा यह है कि नकवी को बीजेपी उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बना सकती है।
बताते चलें कि मुख्तार अब्बास नकवी का राज्यसभा कार्यकाल कल समाप्त होने वाला था।
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के मोदी मंत्रीमंडल से इस्तीफा देने के बाद हालांकि न ही अभी सरकार की ओर से कोई बयान सामने आया है और न ही नकवी की ओर से कोई बयान जारी किया गया है।