केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल दो दिवसीए दौरे पर जायेंगी ग्रीस

News Aroma Media
1 Min Read

लखनऊ: अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत 14 एवं 15 अप्रैल को एथेंस, ग्रीस की विदेश यात्रा पर जा रही हैं।

विदेश यात्रा के दौरान श्रीमती पटेल भारत-ग्रीस संयुक्त आर्थिक समिति के 8वें सत्र में अपने समकक्ष ग्रीक मंत्री कोस्ट्स फ्रैगकोगियानीस के साथ सह-अध्यक्षता करेंगी।

सत्र के दौरान अनुप्रिया पटेल अपने समकक्ष के साथ व्यापार, आर्थिक सहयोग और निवेश के अनेक मामलों पर विचार विमर्श करेंगी, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।

इसके अतिरिक्त श्रीमती पटेल समुद्री मामलों और द्विपक्षीय नीति, ग्रामीण विकास और खाद्यान्न मामलों व विकास और निवेश मंत्रालय के अपने समकक्ष मंत्रियों से भी दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए विचार विमर्श करेंगी।

केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल की विदेश यात्रा से दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग बढ़ेगा और संबंधों को नया आयाम मिलेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article