Shivraj Singh Chauhan’s Car Stuck: पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र में एनएच 18 और 49 में बारिश के कारण पानी और कीचड़ से सने गड्ढे में आज केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) की गाड़ी फंस गई। जिसके बाद प्रशासन ने दूसरे वाहन की व्यवस्था की और फिर मंत्री हेलीपैड के लिए रवाना हुए।
इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं
वहीं इस संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि NHAI की गलत रोड डिजाइनिंग की वजह से बाईपास सड़क पर भारी वाहन दौड़ते हैं।
इसके कारण सड़क निर्माण के कुछ दिनों बाद ही टूट जाता है और स्थानीय लोगों और वाहनों को इसी गड्ढे से होकर आना-जाना करना पड़ता है, लेकिन इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है।
जबकि इसी सड़क से हजारों की संख्या में वाहनों की आवाजाही आए दिन होती है। इसमें टोल टैक्स के जरिए लाखों रुपए की वसूली प्रतिदिन होती है। वहीं टोल टैक्स वसूली (Tax Collection) करने वाली कंपनी अपना कर्तव्य भूल रही है।