Bird FLU से निपटने के लिए हरकत में आया केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, यहां भेजी गई विशेषज्ञों की टीम

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

नई दिल्ली: केरल और हरियाणा में बर्ड फ्लू के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केन्द्रीय़ स्वास्थ्य मंत्रालय ने विशेषज्ञों की टीमों का गठन किया है।

बर्ड फ्लू प्रभावित केरल के कोटयाम औऱ अलप्पूझा और हरियाणा के पंचकुला के लिए विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों की दो टीमें रवाना कर दी गई हैं।

इन टीमों में नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी), नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी), पीजीआईएमईआऱ, चंडीगढ़, आरएमएल अस्पताल, नई दिल्ली, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के एक्सपर्ट शामिल हैं।

इन टीमों को राज्य के स्वास्थ्य विभाग के साथ बर्ड फ्लू को रोकने की योजना में मदद करनी है।

पशुपालन विभाग ने 4 जनवरी को केरल के कोट्टयम और अलप्पुझा जिलों के मृत पाए गए बत्तखों के सैंपल में एवियन इन्फ्लुएंजा की पुष्टि की थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसी तरह की रिपोर्ट हरियाणा के पंचकुला में एक पोल्ट्री फार्म के सैंपल में सामने आई थी।

Share This Article