Deoghar : देवघर में बाल सुधार गृह सह संप्रेषण गृह की 22 बच्चियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। इन बच्चियों को Food Craft Institute में 30 दिनों के कौशल संवर्धन कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण दिया जाएगा।
यह प्रशिक्षण 15 से 18 वर्ष की आयु वर्ग की बच्चियों के लिए आयोजित किया गया है, जिसमें उन्हें Hotel Management, Housekeeping और अन्य उपयोगी कौशल सिखाए जाएंगे।
गौरतलब है कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चियों को रोजगारपरक शिक्षा देकर उन्हें एक उज्ज्वल भविष्य की ओर प्रेरित करना है।
प्रशिक्षण पूर्ण होने पर दिया जाएगा प्रमाण पत्र
प्रशिक्षण पूर्ण होने पर फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट और जिला प्रशासन की ओर से बच्चियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। यह प्रमाण पत्र उनके होटल मैनेजमेंट और अन्य संबंधित क्षेत्रों में Carrer बनाने के लिए सहायक साबित होगा।
गौरतलब है कि फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को भी बेहतर शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान करने की दिशा में काम कर रहा है। इसके तहत डीएमएफटी योजना के अंतर्गत इस वर्ष 20 छात्रों को नि:शुल्क शिक्षा दी जा रही है, जिससे वे अपने भविष्य को बेहतर बना सकें।