झांसी: निकाय चुनाव 2023 (Civic Elections 2023) में यूं तो तमाम रिकॉर्ड (All Records) बने हैं, लेकिन गरौठा तहसील (Garautha Tehsil) में एक ऐसा रिकॉर्ड भी बना है जिसे न आपने पहले कभी सुना होगा और न ही देखा होगा।
पार्षद पद (Councilorship) के एक प्रत्याशी के खाते में एक भी मत पत्र नहीं निकला। यह खबर पूरे तहसील में जंगल की आग की तरह फैल गई। लोग सोच कर हैरान हैं कि आखिर प्रत्याशी ने अपना वोट क्यों नहीं डाला?
जहां-जहां खबर पहुंची लोग आश्चर्यचकित रह गए
गुरसरांय नगर पालिका परिषद (Gursarai Municipal Council) के वार्ड नंबर-23 से पार्षद प्रत्याशी राकेश कुशवाहा ने जिला ही नहीं बल्कि प्रदेश में भी पहली बार एक नया चुनावी रिकॉर्ड (New Election Record) बनाया है।
वार्ड नंबर-23 (Ward-Number 23) से इनको कोई भी मत नहीं मिला है। यह पहली बार देखा गया है कि चुनाव (Election) में खड़े प्रत्याशी के खाते में शून्य वोट पड़े हैं।
लोगों को आश्चर्य इस बात का है कि आखिर कैसे उन्हें खुद का भी वोट नहीं मिला। यह चुनाव परिणाम आने के बाद पूरे गरौठा तहसील (Garautha Tehsil) और जहां-जहां खबर पहुंची लोग आश्चर्यचकित रह गए।