अनोखी शादी : लाल जोड़े में अस्पताल पहुंची दुल्हन, तो प्रेमी ने भर दी मांग

Digital Desk
2 Min Read
#image_title

Dhanbad Hospital Marriage: धनबाद के एसएनएमएमसीएच अस्पताल के प्वाइजनिंग वार्ड में बुधवार को एक अनोखी शादी हुई।

यहां अस्पताल के बेड पर प्रेमी आलोक कुमार वर्मा ने प्रेमिका नेहा गुप्ता की मांग में सिंदूर भरकर उसे अपनी जीवनसंगिनी बना लिया।

इस अनोखे विवाह के साक्षी अस्पताल के मरीज, उनके परिजन और कर्मी बने।

प्रेमिका के घरवालों के रवैये से दुखी था प्रेमी

कुमारधुबी के रहने वाले आलोक और नेहा पिछले दो सालों से एक-दूसरे से प्रेम करते थे।

दोनों ने शादी के लिए अपने घरवालों से अनुमति मांगी थी। आलोक के परिवार ने सहमति दी, लेकिन नेहा के घरवाले तैयार नहीं थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसी से निराश होकर आलोक ने जहर खा लिया था।

प्रेमिका ने अस्पताल पहुंचकर भरी मांग

आलोक को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी जान बच गई। जब नेहा को इसकी जानकारी मिली तो वह अस्पताल पहुंच गई।

यहां प्रेमिका ने अपने प्रेमी को जीवनसाथी बनाने का निर्णय लिया और दोनों ने शादी कर ली।

बालिग होने की दी दलील

शादी के बाद आलोक और नेहा ने कहा कि वे दोनों बालिग हैं और अपनी मर्जी से विवाह किया है।

नेहा ने कहा कि अगर उनके पति को किसी तरह की हानि पहुंचाई जाती है, तो उसके लिए उसके घरवाले जिम्मेदार होंगे।

अस्पताल में दिनभर रही चर्चा

अस्पताल के वार्ड में इस अनोखी शादी की चर्चा दिनभर होती रही।

वहां मौजूद लोगों ने नवविवाहित जोड़े को शुभकामनाएं दीं और कई लोगों ने शादी के पलों को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड भी किया।

Share This Article