रांची: राज्यपाल CP राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) ने कहा कि हमारे देश में विभिन्न जाति, धर्म और संप्रदाय के लोग सौहार्दपूर्वक रहते हैं।
उनकी भाषा, संस्कृति, रीति-रिवाज़ इत्यादि अलग-अलग है, फिर भी हम सभी एक हैं। यही विविधता में एकता हमारी शक्ति एवं प्रगति (Unity is our Strength and Progress) की आधारशिला रही है।
पर्यटन के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित की
राज्यपाल मंगलवार को सिक्किम राज्य के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राज भवन में आयोजित “सिक्किम राज्य स्थापना दिवस समारोह’ (“Sikkim State Foundation Day Celebrations”) में बोल रहे थे। उन्होंने सिक्किम के निवासियों को स्थापना दिवस की बधाई दी।
राज्यपाल ने झारखंड में निवास कर रहे सिक्किम के लोगों से संवाद करते हुए कहा कि सिक्किम ने विकास के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है। पर्यावरण संरक्षण (Environment Protection) को बढ़ावा देने में यह राज्य अग्रणी रहा है। साथ ही इस राज्य ने पर्यटन के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित की है।
राजेश शर्मा ने राज्यपाल का आभार प्रकट किया
उन्होंने कहा कि इस प्रदेश का जैविक कृषि (Organic Farming) के क्षेत्र में किए गए अद्वितीय प्रयास ने पूरे विश्वपटल पर अमिट पहचान स्थापित की है। जैविक कृषि की दिशा में राज्य के द्वारा किये गए कार्य अत्यंत ही प्रशंसनीय है। जो देश के बाकी हिस्सों के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करता है।
इस अवसर पर राज्यपाल के प्रधान सचिव डॉ. नितिन कुलकर्णी (Dr. Nitin Kulkarni) ने स्वागत भाषण किया। सिक्किम की बीआईटी मेसरा में अध्ययनरत छात्रा Prashanti Sharma and Jap-1 में कार्यरत राजेश शर्मा ने राज्यपाल का आभार प्रकट किया।