खूंटी में अवैध लकड़ी लदे ट्रक और बाइक में अज्ञात अपराधियों ने लगाई आग

बुधवार को घटना की सूचना मिलने पर खूंटी के एसडीपीओ अमित कुमार के अलावा खूंटी और सायको थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच-पड़ताल की

News Aroma Media
1 Min Read

खूंटी: खूंटी थाना क्षेत्र अंतर्गत बारूडीह गांव के समीप मंगलवार की रात अज्ञात अपराधियों ने अवैध लकड़ियों (Illegal Wood) से लदे ट्रक और उसे स्कॉट कर रही बाइक को आग (Fire In Bike) के हवाले कर दिया।

बुधवार को घटना की सूचना मिलने पर खूंटी के SDPO अमित कुमार (SDPO Amit Kumar) के अलावा खूंटी और सायको थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच-पड़ताल की।

घटनास्थल के समीप जगह-जगह खून के धब्बे भी नजर आए

घटनास्थल के समीप जगह-जगह खून के धब्बे भी नजर आए। इससे यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि अपराधियों ने लकड़ी तस्करों के साथ मारपीट (Beating) भी की है लेकिन इस घटना में कितने लोग घायल हैं और उनका इलाज कहां कराया जा रहा है, इसका खुलासा नहीं हो सका है। इन सभी बिंदुओं पर पुलिस गहराई से जांच कर रही है।

अपराधियों ने ट्रक (Truck) में आग लगाने से पूर्व उसमें लदे 60 पीस कीमती साल लकड़ियों के बोटे (Wooden Boats) को सड़क किनारे खेत में उतार दिया, जिससे लकड़ियां जलने से बच गईं। बरामद लकड़ियों की अनुमानित कीमत चार लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।

TAGGED:
Share This Article