बिहारशरीफ: जिले में बिंद थाना क्षेत्र के कतरा ही गांव के समीप अज्ञात बदमाशों ने ट्रक चालक को गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना रविवार की सुबह की बताई जाती है।
मृतक की पहचान चिकसौरा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी राजू पासवान के रूप में की गई।
घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि राजू पासवान पटना से ट्रक लेकर गिट्टी लाने के लिए से शेखपुरा की ओर जा रहा था इसी बीच कतराही गांव के समीप खाना खाने के लिए होटल में गया जहां अज्ञात बदमाशों ने ट्रक में चढ़कर लूटपाट करना शुरू कर दिया।
विरोध करने प ट्रक चालक को गोली मार दिया जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
घटना की सूचना बिंद थाना पुलिस को दी गई जो घटनास्थल पर जाकर स्थिति का मुआयना करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है।
इस संबंध में बिंद थाना में हत्या का एक मामला दर्ज किया गया है।
जिसमें अज्ञात आरोपियों को आरोपित करते हुए अपराधी के विरुद्ध छापामारी अभियान शुरू कर दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।