हजारीबाग: कोर्रा थाना क्षेत्र के कनहरी रोड के पास युवक के कनपटी पर गोली मारकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है।
शव की पहचान इचाक प्रखंड के कुरहा पंचायत का रहने वाला राजेंद्र कुमार मेहता उर्फ छोटू महेता के रूप में हुई है।
पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।
बताया गया है कि रविवार देर रात पुलिस को फोन कर जानकारी दी गई कि बायपास फोरलेन कनारी रोड के पुल के नीचे दुर्घटनाग्रस्त होकर एक युवक मूर्छित है।
घटना रविवार देर रात लगभग 9 बजे की है।
सूचना पाकर एंबुलेंस ने मूर्छित को उठाने गए तो पाया कि उसके कनपटी पर गोली लगी है।
सूचना पाकर मौके पर एसडीपीओ सदर कमल किशोर, कोर्रा थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा दल बल के साथ पहुंचे।
सोमवार सुबह युवक की पहचान हो जाने के बाद उसके परिजनों को इस बात की सूचना दी गई।
मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक अपनी पत्नी से करीब 8 बजे रात में मोबाइल पर बातचीत हुई, जिसके बाद 9 बजे उसे गोली लगने की सूचना दी गई।