वाराणसी : BHU के छात्र इन दिनों एक अंजान वायरस (Unknown Virus) की चपेट में आ रहे है, जिसकी वजह से अचानक उन्हें देखने को दिक्कत हो रही हैं।
यूनिवर्सिटी के राजा राम मोहन रॉय हॉस्टल (Raja Ram Mohan Roy Hostel) के करीब 50 छात्रों में इस तरह की समस्या देखने को मिली हैं। बीते दो दिनों में ही इस परेशानी ने तेजी से पैर पसारे हैं, जिससे हड़कंप मच गया है।
वायरस के प्रकोप को देखते हुए सोशल साइंस फैकल्टी (Social Science Faculty) की सेमेस्टर परीक्षा (Semester Exam) को भी रद्द कर दिया गया है। वहीं University की ओर से छात्रों के लिए एक Advisory भी जारी की गई है।
खतरनाक है वायरस
वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय (Kashi Hindu University) के Rajaram Mohan Roy Hostel के करीब 50 Students में आंखों की समस्या सामने आई है, ये वायरस कंजक्टिवाइटिस (Conjunctivitis) की तरह है, जिससे आंखें लाल हो जाती है और इसकी वजह से छात्रों को देखने में भी काफी परेशानी हो रही है।
छात्रों को बेहद कम दिखाई दे रहा है। यूनिवर्सिटी प्रशासन (University Administration) की माने तो ये कहना अभी मुश्किल है कि ये वायरस (Virus) कितना खतरनाक है, लेकिन ठीक होने में दस दिन लग सकते हैं।
BHU ने जारी की एडवाइजरी
छात्रों की आंखों में आई अचानक इस समस्या को लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन भी एक्टिव है। इस वायरस की जांच के लिए University की ओर से डॉक्टरों की एक टीम भी बुलाई गई है, इस टीम ने हॉस्टल स्टूडेंट्स (Hostel Students) की जांच की है। ये वायरस एक से दूसरे में संक्रमित होता है।
डॉक्टरों (Doctors) का कहना है कि छात्रों को इस समस्या से उभरने में 10 दिन का समय लग सकता है। वहीं दूसरी तरफ यूनिवर्सिटी की ओर से Advisory भी जारी की गई है जिसमें छात्रों को इससे बचने की सलाह दी गई है।
अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग की टीम
खबर के मुताबिक एक हफ्ते पहले दो छात्रों में ये समस्या देखने को मिली थी, लेकिन इस एक हफ्ते में अचानक ऐसे मामलों में बढ़ोतरी हुई है।
अब तक करीब 50 छात्र इसकी चपेट में आ चुके हैं। इन छात्रों ने आंखों से दिखाई न देने या बहुत ही कम दिखाई देने की शिकायत की है। सभी छात्रों का दवाई दी जा रही है।
इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की टीम को बुलाकर छात्रों (Students) को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार छात्रों पर नजर रखे हुए हैं।