झारखंड : बिन ब्याही मां बनी नाबालिग, तो बच्चे को जहर देकर हुई मारने की कोशिश, प्रेमी फरार

News Aroma Media
2 Min Read

गिरिडीह: जिले के पीरटांड़ थाना क्षेत्र में एक नन्हे बच्चे को कथित तौर पर जहर देकर मारने के प्रयास का मामला सामने आया है।

फिलहाल बच्चे का इलाज गिरिडीह सदर अस्पताल में चल रहा है।

बताया गया कि एक बिन ब्याही माँ के छह माह बच्चे को किसी ने जहर देकर मार देने की कोशिश की थी।

दरअसल पिछले दिनों प्रेम प्रसंग में एक युवती बिन ब्याही मां बन गई थी।

मामला थाने तक पहुंचा था तो पुलिस ने युवती को उसके प्रेमी के घर में रहने का निर्देश दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस के निर्देश के बाद युवती अपने प्रेमी के घर में रह रही थी। वही उसका प्रेमी फरार हो गया था।

बाद में इस युवती ने एक बच्चे को जन्म दिया और युवती अपने बच्चे के साथ अपने प्रेमी के घर में ही रह रही थी।

आरोप है कि प्रेमी के घर वालों ने ही बच्चे को मारने का प्रयास किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जून 2020 में लड़की ने बच्चे काे दिया जन्म 

बच्चे के जन्म के बाद परिवार वालाें ने प्रेमी के घर लड़की और बच्चा काे पहुंचा दिया।

प्रेमी एतवारी बेसरा 4-5 दिन प्रेमिका के साथ रहने के बाद वह घर से फरार हाे गया।

लड़के के माता-पिता पर बच्चे काे जान से मारने के लिए चुपके से जहर पिलाने का आरोप नाबालिग बेटी ने लगाया है।

सूचना पाकर नाबालिग के माता-पिता और भाई, एतवारी बेसरा के घर पहुंचे।

बच्चे की स्थिति गंभीर देखते हुए उनलाेगाें ने गुरुवार सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां बच्चे की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

नाबालिग की मां ने सदर अस्पताल में बताया कि उसकी बेटी से गांव का ही युवक प्रेम कर रहा था।

इसी क्रम में उसकी बच्ची गर्भवती हाे गई। उन्हाेंने इस घटना की सूचना पीरटांड़ पुलिस काे दी। थाना बुलाकर थाना प्रभारी ने लड़के काे फटकार लगाई, जिसके बाद वह लड़की काे रखने के लिए तैयार हाे गया।

Share This Article