आरा : मैट्रिक परीक्षा के परिणाम (Matriculation Result) में भोजपुर (Bhojpur) के छह परीक्षार्थियों ने Top 10 में अपनी जगह बनाई है। दूसरा स्थान शाहपुर (Shahpur) के बनाही की नम्रता कुमारी (Namrata Kumari) ने पाया है तो बिहियां की शालिनी और आरा के कैथोलिक स्कूल (Catholic school) के उन्मुक्त कुमार ने पांचवा स्थान पाकर अपने परिवार और जिले का नाम रौशन किया है।
इनमें उन्मुक्त कोईलवर के भोपतपुर (Bhopatpur) के रहने वाले हैं जो अपनी इस सफलता के बाद फूले नहीं समा रहे हैं। उन्मुक्त अपनी सफलता का श्रेय आने माता-पिता और स्कूल के शिक्षकों के साथ Goa में Indian Navy के जवान अपने बड़े भाई को देते हैं।
उन्मुक्त ने किसी कोचिंग संस्थान में नहीं की पढ़ाई
शुक्रवार को घोषित किये गए परीक्षा परिणाम (Test Result) के बाद उन्मुक्त ने बताया कि स्कूल में पढ़ाई के साथ ही घर में भी कई घंटे पढ़ते थे, जिसमें उनके बड़े भाई अभिनव उनकी सबसे ज्यादा मदद करते थे।
उन्मुक्त के मुताबिक उन्होंने स्कूल के अलावा किसी कोचिंग संस्थान (Coaching Institute) में पढ़ाई नहीं की। उन्हें सबसे ज्यादा मदद YouTube से मिली।
बड़े भाई का मिला साथ
उन्मुक्त बताते हैं कि उन्होंने स्कूल के बाद अपनी सारी तैयारी Youtube से की जिसका लिंक (Link) उसके बड़े भाई मोबाइल पर उसे उपलब्ध कराते थे।
शुरुआत में तो मां ने मोबाइल हाथ मे देख उन्हें पढ़ने के लिए टोका लेकिन जब उसने मोबाइल पर YouTube के जरिये पढ़ने की बात माता-पिता (Parents) को बताई तो उन्होंने उसे दुबारा कभी नही रोका।
किसान हैं उन्मुक्त के पिता
पेशे से किसान पिता Dayanand Rai और गृहिणी राधिका देवी के उन्मुक्त कहते हैं की Youtube पर मैथ और साइंस विषय (Math and Science Subjects) की पढ़ाई के लिए वो कई शिक्षकों के Video देखते थे लेकिन भूगोल और सामान्य ज्ञान के लिए वो खान सर के ही Video देखते थे, जिससे उन्हें ये सफलता मिली।
NDA की तैयारी कर देश की रक्षा करना चाहते हैं उन्मुक्त
उन्मुक्त NDA की तैयारी कर देश की रक्षा करना चाहते हैं। तीन भाइयों और एक बहन में सबसे छोटे उन्मुक्त की सफलता से उसके परिवार के लोग ही नहीं उसके जाननेवाले भी काफी खुश हैं।
उन्मुक्त को बिहार (Bihar) में पांचवा स्थान मिलने की जानकारी मिलते ही भोजपुर जिला शिक्षा पदाधिकारी (Bhojpur District Education Officer) अहसन ने उसे शिक्षा विभाग के कार्यालय बुला कर उसका मुंह मीठा करते हुए बधाई दी।