दो नाबालिक को अनियंत्रित ट्रक ने रौंदा, मौत

News Aroma Media
1 Min Read

कटिहार: फलका थाना क्षेत्र अंतर्गत कुर्सेला-फारबिसगंज स्टेट हाईवे 77 पर अठगामा गांव के पास अनियंत्रित हाईवा ट्रक ने शनिवार को दो बच्चे को कुचल दिया।

मौके पर दोनों बच्चों की मौत हो गयी।

इस घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क को घंटों जाम कर यातयात बाधित किया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हाईवा ट्रक नंबर NL-01N/3289 को कब्जे में लेते हुए ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर थाना लाया।

गोविंदपुर पंचायत के मरहा गांव निवासी विकास शर्मा के पुत्र राकेश कुमार (14वर्ष) एवं शंभू शर्मा के पुत्र बादल कुमार (15 वर्ष) साइकिल से तेल लेने के लिए फलका आ रहा था।

- Advertisement -
sikkim-ad

कुर्सेला की तरफ से आ रही हाईवा ट्रक अठगामा गांव के समीप दोनों बच्चे को कुचल दिया।

मौके पर मौत हो गयी। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया है।

Share This Article