लोगों के WhatsApp पर आ रही अनचाही और गुमनाम कॉल्स, गृह मंत्रालय सख्त, जारी की एडवाइजरी

फर्जीवाड़े के नए तरीके को देखते हुए गृह मंत्रालय ने यह महत्वपूर्ण एडवाइजरी आम लोगों के लिए जारी की 

News Desk
2 Min Read

नई दिल्ली : भारतीय मोबाइल सब्सक्राइबरों (Indian Mobile Subscribers) के पास विदेशों से आ रही Whatsapp पर अनचाही, गुमनाम कॉल (Anonymous Call) को लेकर गृह मंत्रालय सख्त है।

गृह मंत्रालय (Home Ministry) की इंडियन साइबर क्राइम कोआर्डिनेशन सेंटर संस्था (Indian Cyber ​​Crime Coordination Center Organization) यानि I4C ने इस नए ट्रेंड को लेकर Alert जारी किया है।

Video के जरिए जारी किए इस Alert में कहा गया है कि ऐसे नंबरों को तुरंत Block कर दिया जाना चाहिए और रिपोर्ट करना चाहिए। इसके साथ स्थानीय साइबर क्राइम यूनिट (Local Cyber ​​Crime Unit) को इसकी सूचना भी देनी होगी।

लोगों के WhatsApp पर आ रही अनचाही और गुमनाम कॉल्स, गृह मंत्रालय सख्त, जारी की एडवाइजरी-Unsolicited and anonymous calls coming on people's WhatsApp, Ministry of Home Affairs strict, issued advisory

मैसेज आर्थिक नुकसान पहुंचा सकती

Video के जरिए दिए संदेश में कहा गया है कि ऐसे नंबरों को तुरंत ब्लॉक कर देना चाहिए। इसके साथ तुरंत स्थानीय साइबर क्राइम यूनिट (Local Cyber ​​Crime Unit) को इसकी सूचना दे देनी चाहिए।

- Advertisement -
sikkim-ad

किसी तरह के प्रलोभन और फायदे के फेर में नहीं आना चाहिए। इस तरह के मैसेज आर्थिक नुकसान पहुंचा सकती हैं। इस तरह से जालसाज लोगों (Fraud People) से ठगी कर रहे हैं।

लोगों के WhatsApp पर आ रही अनचाही और गुमनाम कॉल्स, गृह मंत्रालय सख्त, जारी की एडवाइजरी-Unsolicited and anonymous calls coming on people's WhatsApp, Ministry of Home Affairs strict, issued advisory

गृह मंत्रालय ने महत्वपूर्ण एडवाइजरी आम लोगों के लिए जारी की

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से भारतीय मोबाइल सब्सक्राइबर्स (Indian Mobile Subscribers) के मोबाइल पर विदेशों से Whatsapp पर गुमनाम कॉल आ रही है जिससे उनके साथ फाइनैंशल फ्रॉड (Financial Fraud) बड़ी तादाद में हो रहा है।

फर्जीवाड़े के नए तरीके को देखते हुए गृह मंत्रालय ने यह महत्वपूर्ण एडवाइजरी आम लोगों के लिए जारी की है।

TAGGED:
Share This Article