Sons Beat their Parents Together : गढ़वा जिले के नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र के कोलझिंकी गांव (Kolzhinki Village) में आपसी विवाद के बाद बेटों ने अपने मां-बाप को पीटकर बूरी तरह से घायल कर दिया। घायल पिता अब्दुल मतलिभ और मां सफीरन बीवी है। पिता को इलाज के लिए Sadar Hospital में भर्ती कराया गया है।
घटना के संबंध में मां ने बताया कि उसके घर के पास घोरानी में सेम लगा हुआ था। कुसुम बीवी और सैरा बीवी ने एक- दूसरे में से सेम को तोड़ लिया था।
उसी बात को लेकर दोनों को सफीरन समझा-बुझा कर रही थी। इसी बात से आक्रोशित (Angry) होकर रजब अली, हजरत अली, कुसुम बीबी व सैरा बीवी ने मिलकर दोनों पति-पत्नी को मारकर घायल कर दिया।