घर में पत्नी नहीं बोलती इंग्लिश, तीन महीने पहले हुई लव मैरिज का हुआ ‘THE END’

Central Desk
3 Min Read

Agra Love Marriage: अक्सर देखने में आता है कि दहेज प्रताड़ना (Dowry Harassment), नाजायज संबंध (Illicit Relationship) या किसी अन्य विवाद के चलते शादी टूट जाती है लेकिन क्या कभी आपने सुना है English नहीं बोलने पर शादी टूट गई हो।

घर में पत्नी नहीं बोलती इंग्लिश, तीन महीने पहले हुई लव मैरिज का हुआ 'THE END'  UP Agra Love Marriage Wife does not speak English at home, 'THE END' of love marriage that happened three months ago

 

 

UP के आगरा में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें अंग्रेजी न बोलने से पति-पत्नी ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया और शादी तोड़ दी। हैरानी की बात ये है दोनों ने तीन महीने पहले ही लव मैरिज की थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

कैसे हुई दोनों की मुलाकात

घर में पत्नी नहीं बोलती इंग्लिश, तीन महीने पहले हुई लव मैरिज का हुआ 'THE END'  UP Agra Love Marriage Wife does not speak English at home, 'THE END' of love marriage that happened three months ago

 

जानकारी के अनुसार युवक गुरुग्राम की एक प्राइवेट बैंक में नौकरी करता है। वो साउथ का रहने वाला है, जिसकी वजह से उसे हिंदी नहीं आती है। वह एक साल पहले ट्रेनिंग के लिए आगरा आया था।

इसी दौरान उसकी पहचान आगरा में रहने वाली एक युवती से हो गई। उसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई।

दोनों ने शादी तोड़ दी

घर में पत्नी नहीं बोलती इंग्लिश, तीन महीने पहले हुई लव मैरिज का हुआ 'THE END'  UP Agra Love Marriage Wife does not speak English at home, 'THE END' of love marriage that happened three months ago

दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें भी खाईं और तीन महीने पहले ही दोनों ने हिंदू रीति रिवाज से शादी भी कर ली लेकिन युवती हिंदी बोली थी जो युवक को समझ नहीं आती थी वह अक्सर उससे इंग्लिश (English) में बात करने को कहता था क्योंकि युवक को हिंदी समझ नहीं आती थी। आए दिन इस बात को लेकर विवाद होता था। इस के चलते अब उन्होंने शादी तोड़ दी है।

इंग्लिश बोलने को लेकर विवाद

घर में पत्नी नहीं बोलती इंग्लिश, तीन महीने पहले हुई लव मैरिज का हुआ 'THE END'  UP Agra Love Marriage Wife does not speak English at home, 'THE END' of love marriage that happened three months ago

मामला पुलिस के पास पहुंचा तो युवती ने पुलिस को बताया था कि वो करीब 15 दिनों से मायके में रह रही है। उसका पति English में बात करता है और वह English में बात नहीं कर पाती है। हिंदी में बात करती है और पति को हिंदी समझ नहीं आती।

इस बात को लेकर आए दिन विवाद होने लगा था। पति ने उस पर दबाव बनाया कि इंग्लिश में ही बात किया करो। इस वजह से वो परेशान थी जब भी हिंदी (Hindi) बोलती थी तो उसका पति उसके साथ अभद्रता (Indecency) करता था। इसलिए वह उसे छोड़कर मायके आ गई।

इस मामले में युवती की शिकायत के बाद परिवार परामर्श केंद्र में पति को बुलाया गया। युवती के पति ने कहा कि वो South Indian है और हिंदी ठीक से नहीं बोल सकता है।

घर में English बोलने को लेकर दोनों के बीच समझौता नहीं हो पाया जिसके बाद पति ने पत्नी को साथ में रखने से साफ इनकार कर दिया है।

Share This Article