UP Board Exam : पेपर लीक मामले में बलिया के डीआईओएस निलंबित

News Aroma Media
1 Min Read

लखनऊ: यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट के अंग्रेजी का पेपर लीक होने के मामले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लिया है।

इस संबंध में बलिया के जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) बृजेश कुमार मिश्र को निलंबित कर दिया गया है।

इसके साथ ही एसटीएफ को जांच के आदेश दिये गये हैं। जो भी दोषी पाया जाएगा, इसके विरुद्ध रासुका के तहत कार्रवाई होगी।

बलिया जिले में अंग्रेजी का कक्षा 12वीं का पेपर लीक होने के बाद बलिया समेत 24 जिलों में परीक्षा निरस्त कर दी गयी। एसटीएफ भी आदेश मिलते ही सक्रिय हो गया है।

कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है। इसके बाद निरस्त की गयी परीक्षा को 13 अप्रैल को प्रथम पाली में आयोजित करने की समय सारणी भी दे दी गयी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

परीक्षार्थियों के किसी भी समस्या के समाधान के लिए ट्वीटर, वाट्सएप नम्बर जारी किये गये हैं।

Share This Article