लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) ने अपने कार्यकर्ताओं से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों पर ध्यान नहीं देने की अपील करते हुए अपने-अपने बूथों पर अंत तक डटे रहने को कहा है।
सपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में कहा “सभी समाजवादियों और सहयोगी दलों के कार्यकर्ताओं से अपील है कि वे टीवी पर दिखाए जा रहे रुझानों पर ध्यान न देते हुए अपने अपने बूथों पर डंटे रहे अंत में लोकतंत्र जीतेगा और परिणाम सपा गठबंधन के पक्ष में होंगे।”
गौरतलब है कि चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों में से 379 पर आये शुरुआती रुझानों में भाजपा 241 सीटों पर आगे चल रही है जबकि समाजवादी पार्टी 103, उसका सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल सात, भाजपा का सहयोगी अपना दल-सोनेलाल नौ सीटों पर, निषाद पार्टी पांच, कांग्रेस तथा बहुजन समाज पार्टी चार-चार, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी तीन, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक दो तथा जनता दल यूनाइटेड एक सीट पर बढ़त बनाए हुए है।
इससे पहले, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी एक ट्वीट में अपने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा “इम्तिहान बाकी है अभी हौसलों का, वक़्त आ गया है अब ‘फ़ैसलों’ का।” उन्होंने इसी ट्वीट में कहा “मतगणना केंद्रों पर दिन-रात सतर्क और सचेत रूप से सक्रिय रहने के लिए सपा-गठबंधन के हर एक कार्यकर्ता, समर्थक, नेतागण, पदाधिकारी और शुभचितंक को हृदय से धन्यवाद। ‘लोकतंत्र के सिपाही’ जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें।”