कन्नौज नाबालिग रेप मामले में बड़ा खुलासा, सपा नेता नवाब सिंह का रेप पीड़िता के साथ मैच हुआ DNA सैंपल

: उत्तर प्रदेश के चर्चित कन्नौज नाबालिग रेप मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल कन्नौज के पूर्व ब्लॉक प्रमुख और सपा नेता नवाब सिंह यादव का नाबालिग रेप पीड़िता के साथ डीएनए सैंपल मैच हो गया।

Digital News
2 Min Read

Kannauj minor rape case: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के चर्चित कन्नौज नाबालिग रेप (Kannauj minor rape) मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है।

दरअसल कन्नौज के पूर्व ब्लॉक प्रमुख और सपा नेता (SP Leader) नवाब सिंह यादव (Nawab Singh Yadav) का नाबालिग रेप पीड़िता (Rape Victim) के साथ DNA सैंपल मैच हो गया।

इस संबंध में कन्नौज पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द ने बताया कि DNA जांच की रिपोर्ट पुलिस के पास आ गई है। और DNA सैंपल मैच हुआ है।

बताते चलें 12 अगस्त को सपा नेता नवाब सिंह यादव को पुलिस ने नसरापुर स्थित डिग्री कॉलेज के कमरे से आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था। जिसके बाद नवाब सिंह पर किशोरी ने रेप का आरोप लगाया था।

मामले में संलिप्त बुआ ने उगले कई राज

वहीं इस मामले में किशोरी को नवाब सिंह यादव के पास ले जाने में उसकी बुआ की संलिप्तता सामने आई थी। मामले में किशोरी के बयान और उसके माता पिता के आरोपों के आधार पर बुआ को सह आरोपित बनाया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

वहीं वारदात के दूसरे दिन ही मामले में साजिश का आरोप लगा बुआ गायब हो गई थी।

जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछा कर बुआ को तिर्वा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बुआ से पूछताछ की जिसमें उसने कई राज उगले।

पुलिस की पूछताछ में बुआ ने बताया कि उसके नवाब सिंह यादव के साथ कई साल से संबध थे। वारदात के दूसरे दिन जब पुलिस किशोरी को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल ले गई थी तब बुआ को आरोपित नवाब सिंह यादव के भाई ने पैसे का प्रलोभन देकर बयान बदलने को कहा था।

इसी के चलते बुआ ने मामले को साजिश बताते हुए कुछ लोगों के नाम लिए थे।

Share This Article