नई दिल्ली: भारतीय बाजार (Indian Market) में इन दिनों एक से बढ़कर एक दमदार कारें (Powerful Cars) मौजूद हैं। इस बीच यदि इस महीने अपने लिए एक नई Hyundai Car खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तब वाहन निर्माता कंपनी i20, Aura, Grand i10 Nios पर बंपर छूट (Bumper Discount) दे रही है।
बता दें, कंपनी मई माह में कोना Electric, आई 20, ग्रैंड आई 10 नियोस और ऑरा सेडान (Nios and Aura Sedan) पर 50,000 रुपये तक की छूट दे रही है।
इस महीने Hyundai कोना इलेक्ट्रिक पर 50 हजार तक की छूट मिल रही है।
कोना भारतीय बाजार में Hyundai की पहली इलेक्ट्रिक कार
कोना भारतीय बाजार में Hyundai की पहली इलेक्ट्रिक कार है, जो 39.2 kWh Lithium-Ion Battery के साथ आती है, जो 136 HP की अधिकतम पावर और 395 NM का अधिकतम टॉर्क जनरेट (Maximum Torque Generated) करती है।
इसकी बैटरी 452 किमी की ARAI-प्रमाणित रेंज देती है। इसकी कीमत 23.84 लाख रुपये (Ex-Showroom) से शुरू होती है।
कंपनी Grand i10 Nios Car पर 38 हजार रुपये तक की छूट दे रही
कंपनी Grand i10 Nios Car पर 38 हजार रुपये तक की छूट दे रही है, इस Hatchback को 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन (Petrol Engine) द्वारा संचालित किया जाता है।
जो 83 HP की पावर और पांच-स्पीड की मैनुअल या AMT Gearbox के साथ आती है। भारतीय बाजार में इस कार की कीमत 5.73 लाख से 8.51 लाख रुपये (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं) के बीच है।
Aura Car पर 33,000 रुपये तक की छूट मिल रही
मई में Aura Car पर 33,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इसमें 1.2-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन और 1.2-लीटर चार-सिलेंडर CNG इंजन दिया गया है।
भारतीय बाजार (Indian Market) में कार की कीमत 6.33 लाख रुपये से 8.90 लाख रुपये के बीच है (दोनों कीमत एक्स-शोरूम हैं)। Hyundai i 20’s Magna और Sportz Variants पर इस महीने 20 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है।
Hyundai i20 एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है। जो 83 HP की पावर जनरेट करती है। भारत में Hyundai i20 की कीमत 7.46 लाख रुपये से लेकर 11.5 लाख रुपये तक है।