रांची: झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) में AJSU नेता सुदेश महतो (Leader Sudesh Mahto) ने सदन में कहा कि सत्तापक्ष जो बहुमत साबित कर रही है, वो गलत है। किसी ने उनसे बहुमत साबित करने को कहा ही नहीं है।
आत्मविश्वास सदन में 2019 में जीत कर आने के बाद UPA के विधायकों में थी
शायद UPA को अपने विधायकों (MLAs) पर विश्वास नहीं है। उन्हीं का विश्वास शायद जीतने की कोशिश हो रही है, जो आत्मविश्वास सदन में 2019 में जीत कर आने के बाद UPA के विधायकों में थी, वो आज बिल्कुल नहीं दिख रही है।
अपनी सरकार में विश्वास जीतने के लिए अपनी ही Government State से बाहर नहीं जाती।