Upcoming Cars April 2024 :अगर आप भी एक शानदार कार (Car) खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो नए फाइनेंशियल ईयर (New Financial Year) के पहले महीने यानी अप्रैल (April) में एक से बढ़कर एक शानदार कार लॉन्च (Launch) होने वाली हैं।
इनमें TOYOTA से लेकर TATA तक की दमदार कारें शामिल हैं। इन कारों की माइलेज, पावर सब बेहद ही शानदार हैं। तो चलिए जानते हैं अप्रैल 2024 में लॉन्च होने वाली शानदार कारों के बारें में।
नई मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift)
अप्रैल 2024 में Maruti Suzuki Swift का फोर्थ जेनेरेशन मार्केट में दस्तक देगा।
ग्लोबल तौर पर ये कार Launch की जा चुकी है। यूनाइटेड किंगडम (UK) में यह मॉडल आ चुका है।
इस कार की खासियत की बात करें तो इसमें 9-इंच टचस्क्रीन (Touch Screen), Auto AC, 6 एयरबैग्स (Airbags)और 360 डिग्री कैमरा (Camera) जैसे जबरदस्त फीचर्स हैं। इसकी कीमत 6 लाख रुपए के आसपास हो सकती है।
टोयोटा टेजर (Toyota Taisor)
3 अप्रैल को टोयोटा टेजर (Toyota Taisor) की एंट्री होगी। मारुति-फ्रोंक्स (Maruti-Fronx) मॉडल पर बेस्ड इस कार का नाम अर्बन क्रूजर टेजर (Urban Cruiser Taisor) हो सकती है।
इसमें 1.2-लीटर टर्बो इंजन कंपनी दे रही है। यह कार पेट्रोल (Petrol) वैरिएंट में मार्केट में आ सकती है।
बाद में इसका CNG और डीजल (Diesel) मॉडल भी मार्केट में आ सकता है। इसकी कीमत 8 लाख रुपए हो सकती है।
Mahindra XUV300
Mahindra XUV300 का अपडेटेड वर्जन भी अप्रैल 2024 में लॉन्च हो सकता है।
टेस्टिंग के दौरान इसे कई बार स्पॉट किया जा चुका है। कार में डुअल 10.25-इंच का डिस्प्ले सेटअप मिल सकता है। इसकी कीमत करीब 8.5 लाख रुपए हो सकती है।
टाटा अल्ट्रोज रेसर (TATA Altroz Racer)
TATA Altroz Racer का नया मॉडल मार्केट में उतारने जा रही है। इसमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन (Touch Screen), 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले (Driver Display), वेंटिलेटेड सीट्स और एक सनरूफ मिल रहा है।
इसमें 6-Speed मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिल सकता है। इसकी कीमत करीब 10 लाख रुपए हो सकती है।
स्कोडा सुपर्ब (Skoda Superb)
Skoda Superb कब तक लॉन्च होगी, इसकी ऑफिशियल डेट अभी कंफर्म नहीं है लेकिन कहा जा रहा है कि भारत में यह कार जल्द ही आ सकती है।
इसी महीने इसके आने की उम्मीद है। इसमें 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन कंपनी ने लगाया है। इस Sedan की कीमत करीब 40 लाख रुपए हो सकती है।