नई दिल्ली: अगर आप IPO में निवेश करना चाहते हैं तब आपके लिए अच्छी खबर है। IPO के द्वारा कमाई करने वाले निवेशकों के लिए पिछले साल की तरह यह साल भी बेहद खास हो सकता है।
कई कंपनियां अपना IPO ला रही हैं। इसी कड़ी में अब जिंक ऑक्साइड बनाने वाली कंपनी जेजी केमिकल्स भी IPO ला रही है।
जेजी केमिकल्स ने IPO के जरिए फंड जुटाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी SEBI के पास शुरुआती दस्तावेज जमा किए हैं। दस्तावेजों के अनुसार IPO के तहत 202.50 करोड़ रुपये तक के Share जारी किए जाएंगे।
63 कंपनियों ने IPO के जरिए 1.19 लाख करोड़ रुपये जुटाए
इसके अलावा इसके मौजूदा प्रमोटर्स ग्रुप के शेयरधारकों द्वारा 57 लाख शेयर बिक्री पेशकश (OFS) के अंतर्गत लाई जाएगी।
IPO से जुटाई पूंजी का उपयोग इसकी सब्सिडरी बीडीजे ऑक्साइड्स (Subsidiary BDJ Oxides) में निवेश और कर्ज अदाएगी में होगा।
बता दें कि साल 2023 में IPO गतिविधियों में खासी तेजी देखने को मिल सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक साल 2023 में दलाल स्ट्रीट पर लगभग 89 कंपनियों का आगाज होगा और वे 1.4 लाख करोड़ रुपये जुटाएगी।
2021 में कुल 63 कंपनियों (Companies) ने IPO के जरिए 1.19 लाख करोड़ रुपये जुटाए थे। वहीं 2022 में नवंबर तक 33 कंपनियां 55145.80 करोड़ रुपये जुटा चुकी हैं।