रांची: आर्मी लैंड घोटाले (Army Land Scam) में गुरुवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और राज्य के पूर्व DC छवि रंजन (DC Chhavi Ranjan) को एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) की टीम ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था।
शुक्रवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। ED ने पूछताछ के लिए कोर्ट से रिमांड (Remand) पर लेने का अनुरोध किया था, लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
अब रहना होगा बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में
छवि रंजन को अब रांची के खेलगांव स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार (होटवार) में रहना होगा। बता दें कि मनरेगा घोटाला (MNREGA Scam) सह मनी लाउंड्रिंग केस में निलंबित IAS पूजा सिंघल इसी जेल में बंद हैं।
याद कीजिए, ED ने 13 अप्रैल को भूमि घोटाला मामले में IAS छवि रंजन के जमशेदपुर स्थित आवास सहित सिमडेगा, रांची, हजारीबाग, पश्चिम बंगाल और बिहार के 18 ठिकानों पर छापेमारी की (Raid) थी।
उसी दिन 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इस केस (Case) में 24 अप्रैल को छवि रंजन से पहली बार पूछताछ की गई थी। तब छवि रंजन से अकेले और फिर गिरफ्तार आरोपियों के साथ पूछताछ की गई थी।
आरोपियों ने कहा था कि उन्होंने जमीन के कागजात में फर्जीवाड़ा छवि रंजन के कहने पर किया था। इसके बाद ED ने 4 मई को उनसे लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था।