अपडेट : रांची के अरगोड़ा में शॉर्ट सर्किट से अपार्टमेंट में लगी आग, मच गई ऐसी अफरा-तफरी…

तुरंत दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: सोमवार को राजधानी रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के पुंदाग रोड स्थित ओक फॉरेस्ट अपार्टमेंट में अचानक आग (Fire at Oak Forest Apartments) लग गई। आग अपार्टमेंट के बेसमेंट में लगी।

अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। बताया जाता है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। आसपास के लोगों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। तुरंत दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

धुआं-धुआं हो गया पूरा बेसमेंट

बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के बेसमेंट में लगी बिजली के पैनल में शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) हो गया। उस से निकली चिंगारी से आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें पूरी सर्किट पर फैल गईं। बेसमेंट धुआं-धुआं हो गया।

अपार्टमेंट में रहते हैं बड़े नेता और अधिकारी

इस अपार्टमेंट में शहर के कई बड़े नेता और अधिकारी (Leaders and Officers) रहते हैं। अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो करोड़ों का नुकसान होने के साथ-साथ जानमाल की भी हानि हो सकती थी।

Share This Article