पटना: बिहार (Bihar) में ‘पोस्टर’ (Poster) की राजनीति नियमित क्रिया है और हर दल इसका इस्तेमाल विरोधी दलों (Opposition Parties) के नेताओं के साथ-साथ पार्टी के भीतर भी निशाना साधने के लिए एक उपकरण के रूप में करता है।
ताजा घटनाक्रम (Events) गुरुवार को तब सामने आया जब JDU MLC संजय सिंह (Sanjay Singh) ने पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की तस्वीर को हटाते हुए शहर भर में पोस्टर लगा दिए।
पोस्टरों में सभी शीर्ष नेताओं की तस्वीरें
इन पोस्टरों में CM नीतीश कुमार (Nitish Kumar), पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी (Vijay Kumar Choudhary), भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय झा, मंत्री लेसी सिंह और सुमित सिंह और JDU के लगभग सभी शीर्ष नेताओं की तस्वीरें हैं- कुशवाहा को छोड़कर।
मंत्रिमंडल विस्तार में JDU का कोई विधायक मंत्री नहीं बनेगा: नीतीश
सूत्रों ने बताया है कि RJD MLA सुधाकर सिंह और शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव (Chandrashekhar Yadav) की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कुशवाहा ने कई बयान दिए हैं। साथ ही उनकी इच्छा बिहार के उपमुख्यमंत्री बनने की भी है। अटकलों पर ब्रेक लगाने के लिए Nitish Kumar खुद बयान देने के लिए सामने आए थे। नीतीश कुमार ने कहा था कि अगले मंत्रिमंडल विस्तार में JDU का कोई MLA मंत्री नहीं बनेगा क्योंकि सीटें सीमित हैं और सिर्फ RJD और कांग्रेस के नेताओं को समायोजित किया जाएगा।