मुंबई: Paytm पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) ने आखिरकार iOS के लिए एक नई सुविधा यानी Paytm UPI Lite सपोर्ट शुरू किया है। UPI Lite फीचर आईफोन यूजर्स (Iphone Users) को बिना UPI पिन डाले ही पेमेंट करने की अनुमति देती है।
इस फीचर के जरिए Paytm करना औप भी आसान हो जाएगा। बता दें कि iOS के लिए UPI Lite सपोर्ट के साथ, Paytm में UPI पर रुपे क्रेडिट कार्ड, स्प्लिट बिल और वैकल्पिक UPI Id जैसे भी फीचर्स उपलब्ध कराए हैं।
UPI Lite क्या है ?
UPI Lite एक On-Device Wallet की तरह काम करता है। इसमें आप 2 हजार रुपये तक डाल सकते हैं। बता दें कि Paytm अपनी App पर UPI Lite लॉन्च करने वाला पहला पेमेंट बैंक है।
बात दें कि UPI Lite को iOS प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध करा दिया गया है। एक बार UPI Lite एक्टिव या सेट (Active or Set) हो जाने के बाद Users बिना किसी परेशआनी के 200 रुपये का भुगतान बिना UPI पिन के कर पाएंगे। Users एक दिन में दो बार UPI Lite में 2,000 रुपये तक Add कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कि Paytm UPI Lite का इस्तेमाल कैसे करें।
कैसे करें UPI Lite का इस्तेमाल
UPI Lite का उपयोग करने के लिए, Users को केवल अपने Paytm वॉलेट में पैसे एड करने होंगे। फिर वे स्कैन कर किसी को भई Payment कर पाएंगे। इसके लिए बार-बार पिन डालने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो (Steps Follow) करें।
सबसे पहले आपको Paytm APP खोलनी होगी।
फिर आपको होम स्क्रीन पर जाकर UPI Lite आइकन पर टैप करना होगा।
इसके बाद अपनी Bank Account Details डालनी होंगी। कंफर्म करें।
अपने UPI Lite वॉलेट में पैसे एड करें।
पेमेंट करने के लिए UPI Lite का विकल्प चुनें।
इसके बाद जिसे आप पैसे भेजना चाहते हैं उसकी UPI आईडी दर्ज करें। आप QR Code भी स्कैन कर सकते हैं।
इसके बाद वह राशि दर्ज करें जितना आप Payment करना चाहते हैं।
इसके बाद Pay पर टैप करें।